जोधपुर का कोई धनी धोरी नहीं : बडे हादसे का इंतजार

जोधपुर का कोई धनी धोरी नहीं : बडे हादसे का इंतजार… हमारे तमाम जन प्रतिनिधि व आला अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी इन समस्याओं को देखते हुए भी अनजान से बनें हुए हैं और किसी बडे हादसे का शायद वे इंतजार कर रहे हैं। #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
जोधपुर। सूर्यनगरी जोधपुर का कोई भी धनी धोरी नहीं है। नतीजन जनता दुर्घटनाओं का शिकार होती ही रहती हैं। जालोरी गेट से गांधी स्कूल की ओर जाने वाला मार्ग काफी भीड़ भाड़ वाला मार्ग है जिस पर तेज रफ्तार से सिटी बसे व अन्य वाहन दौडते रहते हैं। जालोरी गेट से जब इस मार्ग पर चलते है तब पार्क के पास फल विक्रेताओं ने अपने ठेले लगाकर मार्ग को संकरा कर दिया।
वही सरकारी स्कूल गांधी स्कूल के बाहर भिखारियों ने पटरी पर डेरा जमा रखा है जिसके कारण पैदल यात्रियों को पटरी छोड कर सड़क पर चलना पड रहा है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। वही स्कूल का सौन्दर्य करण भी खराब हो रहा है। स्कूल के बाहर ही सड़क पर एक (पोल के पास) बडा सा गड्डा है, जो काफी चौडा भी है।
जिसमे पंप भी लगा है जिससे लगता है कि यहां से इस क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई होती है। भीड भाड वाला क्षेत्र होने से कभी भी कोई व्यक्ति इस खड्डे में गिर कर जख्मी हो सकता है। लेकिन हमारे तमाम जन प्रतिनिधि व आला अधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी इन समस्याओं को देखते हुए भी अनजान से बनें हुए हैं और किसी बडे हादसे का शायद वे इंतजार कर रहे हैं।