जीप में स्टंट का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी

जीप में स्टंट का वीडियो वायरल करना पड़ा भारी, वाहन तेज गति से चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से थार ड्राइवर की नंबर के आधार पर पहचान कर उसे जब्त किया और थार मालिक उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया है।
अजमेर। सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए युवा चौपहिया वाहनों पर स्टंट कर अपनी जान के साथ ही अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं। इसको लेकर अजमेर पुलिस पूरी तरीके से सजग नजर आ रही है।
इसी कड़ी में अजमेर एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई के निर्देश पर शहर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ग्राम मजरा टाटिया निवासी उम्मेद सिंह को किया गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने थार जीप आरजे 01 सी एच 2555 को भी जब्त किया है। क्रिश्चियन गंज थानाधिकारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवक जीप चला रहा था, जिसमें एक युवती खुले दरवाजे पर लटकी हुई थी।
वाहन तेज गति से चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से थार ड्राइवर की नंबर के आधार पर पहचान कर उसे जब्त किया और थार मालिक उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया है।
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के लिए अपनी और अन्य की जान जोखिम में न डालें। आम लोगों को इससे परेशानी होती है। ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकते व स्टंट करने वालों पर पुलिस कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी।
अक्षय कुमार की इस आदत से परेशान हैं ट्विंकल