जिम्मेदार कौन ?

जिम्मेदार कौन ? क्या मृतकों के परिजनों को मुआवजा देकर व घायलों को आर्थिक सहायता देकर हम इतिश्री नहीं कर सकते। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। #सुनील कुमार माथुर
हाथरस में सत्संग कार्यक्रम के बाद मची भगदड का जिम्मेदार कौन है? बडी तादाद में श्रद्धालु मारे गए अनेक परिवारों में शोक छा गया, लेकिन अभी तक किसी ने इस हादसे की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं ली।
क्या मृतकों के परिजनों को मुआवजा देकर व घायलों को आर्थिक सहायता देकर हम इतिश्री नहीं कर सकते। हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। यह देखकर दोषियों को दंडित करना होगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं घटित न हो।
क्या आयोजकों ने प्रशासन से सत्संग की अनुमति ली। क्या दिशानिर्देशों की पालना हुई। इन सब बातों की गहराई में जाना होगा व इस हादसे से सभी को सबक लेना होगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई बात नहीं हो। वही दोषियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए।