जागो ग्राहक जागो : मिठाई के दाम में डिब्बा क्यों खरीदें ?
जागो ग्राहक जागो : मिठाई के दाम में डिब्बा क्यों खरीदें… आम तौर पर एक किलो मिठाई रखने के लिए जिस डिब्बे का प्रयोग किया जाता है उसका वजन लगभग 100-150 ग्राम तक होता है। अब आप सोचिए एक किलो मिठाई खरीदते समय 10-15 रुपए मूल्य के डिब्बे के लिए दुकानदार आपसे 100-150 रुपए वसूलता है। #सुनील कुमार, बहराइच, उत्तर प्रदेश
दोस्तों आप जब कभी मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदते हैं तो मिठाई वाला मिठाई के साथ डिब्बे को भी वजन करता है। जबकि सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट गाइड लाइन है कि मिठाई के साथ डिब्बे का वजन न किया जाए। इसके बावजूद भी अधिकांश दुकानदार मिठाई के साथ डिब्बे का वजन करके ग्राहकों को खुलेआम चूना लगाते हैं।
त्योहारों के सीजन में मिठाई की दुकानों में अमूमन तीन-चार सौ रुपए से लेकर हजार-डेढ़ हजार रुपए किलो तक की मिठाईयां मिलती हैं। अब आप कल्पना करें यदि कोई मिठाई एक हजार रुपए किलो है और दुकानदार जिस डिब्बे में रखकर उसे वजन करता है उसका वजन 100 ग्राम भी है तो तो दुकान वाले ने आपको 100 रुपए का चूना लगा दिया।
आम तौर पर एक किलो मिठाई रखने के लिए जिस डिब्बे का प्रयोग किया जाता है उसका वजन लगभग 100-150 ग्राम तक होता है। अब आप सोचिए एक किलो मिठाई खरीदते समय 10-15 रुपए मूल्य के डिब्बे के लिए दुकानदार आपसे 100-150 रुपए वसूलता है।यह बिल्कुल उचित नहीं है।
अतः अगली बार आप जब भी मिठाई खरीदने जाएं, तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि दुकानदार कहीं आपके साथ घटतौली तो नहीं कर रहा है। उपभोक्ता संरक्षण बाट-माप विभाग की गाइडलाइन के अनुसार मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर दुकानदार को पांच हजार रुपए का जुर्माना हो सकता है।
कवि सम्मेलनों की सामाजिक उपादेयता