जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने दिया जल भवन पर धरना, किया घिराव

जल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने दिया जल भवन पर धरना, किया घिराव… मोर्चा संयोजक विजय खाली ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते भी अधिकारी अपनी सकारात्मक सहमति नहीं देते हैं तो… #ओ.पी. उनियाल
देहरादून। पेयजल निगम-जल संस्थान संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगों के पूरा न होने पर उत्तराखंड जल संस्थान के प्रबंध-तंत्र के खिलाफ जल भवन पर विशाल धरना देकर घिराव किया। कर्मचारियों ने प्रबंध-तंत्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विदित हो, कोषागार से वेतन/पेंशन की मांग पर शासन द्वारा चाही गयी सहमति पर उत्तराखंड जल संस्थान प्रबंध-तंत्र द्वारा अपनी असहमति देने से कर्मचारियों में काफी समय से रोष पनपा हुआ है।
मोर्चा संयोजक रमेश बिंजोला ने कहा कि प्रबंध-तंत्र की मनमानी के चलते कर्मचारी आंदोलनरत हैं। उन्होंने इस रणनीति में मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारी की संपति की विजिलेंस से जांच कराने की मांग उठायी। मोर्चा संयोजक विजय खाली ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते भी अधिकारी अपनी सकारात्मक सहमति नहीं देते हैं तो मोर्चा अगले चार दिन के कार्यक्रम को जोरदार रणनीति एवं मजबूती के साथ जल संस्थान के प्रबंध-तंत्र के खिलाफ आंदोलित होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जोशी एवं संचालन विजय खाली और श्याम सिंह नेगी ने की। धरने/घिराव कार्यक्रम में रामचंद्र सेमवाल, संदीप मल्होत्रा, लक्ष्मीनारायण भट्ट, मनोज सक्सेना, हेमंत, मदनलाल, सुभाष मल्होत्रा, नरेन्द्र पाल, नीशू शर्मा, मेहर सिंह, सतीश शर्मा, समित पुन्न, शिशुपाल सिंह, सतीश शर्मा, अशोक हरदयाल, अमित कुमार, जीवानंद भट्ट, अनिरुद्ध कठैत, धन सिंह नेगी, लाल सिंह, डीपी भद्री, चतर सिंह, रमेश, राम प्रसाद चंदोला, भगवती प्रसाद, रणवीर सिंह, टकमाण्ड, मीन प्रसाद आदि शामिल रहे।
सीवर, सड़क निर्माण कार्य धीमी गति से कराए जाने पर रोष