जमीन का विवाद : एक अस्पताल में भर्ती, एक गिरफ्तार
जमीन का विवाद : एक अस्पताल में भर्ती, एक गिरफ्तार, आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए उनके भाई रंजीत व शिवबाबू पर चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर घरों से बाहर निकले पड़ोसियों के विरोध करने पर आरोपी गली गलौज करते हुए मौके से भाग गए।
कानपुर। कानपुर में कल्याणपुर के बैरी खेड़ा में जमीन पर कब्जा करने पहुंचे आरोपियों ने देखभाल कर रहे सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कल्याणपुर के धनऊपुरवा गांव निवासी देशराज ने बताया कि बैरी अकबरपुर में आराजी संख्या 797 डॉ संजय निषाद व पंकज निषाद की है। इसकी देखभाल की जिम्मेदारी उनके पास है। 26 मई की दोपहर गांव के ही रंजीत, धर्मेंद्र, जितेंद्र, सचिन, मनोज, कंधई व रेनू अपने छह साथियों के साथ पहुंचे और वहां बंधे जानवरों व झोपड़ी को हटाने लगे।
आरोप है कि विरोध करने पर आरोपियों ने तमंचा लहराते हुए उनके भाई रंजीत व शिवबाबू पर चाकुओं से वार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर घरों से बाहर निकले पड़ोसियों के विरोध करने पर आरोपी गली गलौज करते हुए मौके से भाग गए।
इधर पड़ोसियों की मदद से घायल दोनों भाइयों का लखनपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
351 उम्मीदवारों में सिर्फ 21 पर ही 150 करोड़ रुपये बकाया