छात्रा के अपहरण के मामले में नया मोड़, वीडियो जारी कर प्रेमी…
छात्रा के अपहरण के मामले में नया मोड़, वीडियो जारी कर प्रेमी का बचाव… एसएसपी ने रिंकू कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कराई तो पता चला कि छात्रा और आरोपी युवक 13 जुलाई को घर से निकलने के बाद दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में ओयो होटल फोर सीजन इन में ठहरे थे। 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दरोगा रिंकू कुमार ने इनकी कॉल डिटेल निकलवाई थी।
बरेली। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में छात्रा के अपहरण के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। अपहृत छात्रा का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने दूसरे समुदाय के अपने प्रेमी का बचाव किया है। वीडियो में छात्रा कह रही है कि वह दोनों छह साल से एक दूसरे के संपर्क में हैं और वह अपनी मर्जी से उसके साथ आई है। दोनों बालिग हैं और शादी करना चाहते हैं। अपहरण मामले में एसएसपी और थाना पुलिस से कार्रवाई न करने और सुरक्षा की मांग की है।
भोजीपुरा क्षेत्र की रहने वाली छात्रा 13 जुलाई से लापता है। पिता को पता लगा कि गांव निवासी समुदाय विशेष का युवक उसे अगवा कर ले गया। उनकी शिकायत पर तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोप है कि दरोगा रिंकू कुमार ने छात्रा को तलाश करने में कोई रुचि नहीं ली। पिछले दिनों हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेराव और हंगामा किया गया था। इस मामले में एसएसपी ने दरोगा रिंकू कुमार को निलंबित भी कर दिया।
एसएसपी ने रिंकू कुमार को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कराई तो पता चला कि छात्रा और आरोपी युवक 13 जुलाई को घर से निकलने के बाद दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में ओयो होटल फोर सीजन इन में ठहरे थे। 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दरोगा रिंकू कुमार ने इनकी कॉल डिटेल निकलवाई थी। इसके बाद 18 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे दरोगा इस होटल में पहुंचा था।
वहां पता लगा कि कमरा नंबर 401 आरोपी अरशद व छात्रा के नाम से 13 जुलाई को बुक किया गया है। दोनों की एंट्री उसी रात दोबारा 8.40 बजे इसी होटल में दर्ज थी। आरोपी अरशद की बाइक भी दरोगा को होटल के सामने खड़ी मिली। जांच में टाइमिंग के हिसाब से पाया गया कि दरोगा ने वहां आरोपी पक्ष से मुलाकात की और बिना कार्रवाई किए चले आए। दरोगा ने आरोपी की बाइक भी कब्जे में नहीं ली।
इधर, दरोगा की लापरवाही की वजह से थाने पर हंगामा व घेराव की नौबत आ गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को दरोगा को निलंबित करके थाना प्रभारी रामरतन को छात्रा की तलाश व आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है। पुलिस की टीम प्रयागराज समेत कई जिलों में दबिश दे रही है। इस बीच छात्रा ने वीडियो जारी कर प्रेमी को बचाव किया है। इससे मामले में नया मोड़ आ गया है।
कोरोनाकाल में स्कूलों में ली गई अतिरिक्त फीस, नहीं लौटाई, बाल अधिकार…