घूस लेते हेड मोहर्रिर का वीडियो वायरल, एसएसपी ने कराई जांच, निलंबित
रिपोर्ट में घूस लेने की पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने आरोपी को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि सीओ गोरखनाथ की जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
गोरखपुर। गुलरिहा थाने पर तैनात हेड मोहर्रिर का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी ने वायरल वीडियो की जांच सीओ गोरखनाथ से कराई। जांच में घूस लेने की पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने आरोपी हेड मोहर्रिर को बुधवार को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, 20 दिन पहले क्षेत्र के एक डीजे संचालक की पिकअप आरटीओ ने पकड़कर सीज कर गुलरिहा पुलिस को सौंप दी थी। पिकअप गाड़ी गुलरिहा थाने पर खड़ी थी।
कोर्ट से डीजे संचालक गाड़ी रिलीज का आदेश लेकर थाने पहुंचा तो हेड मुहर्रिर ने गाड़ी रिलीज करने के नाम पर 500 रुपए की मांग की। हेड मोहर्रिर का 500 रुपये लेने का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। मामला एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर तक पहुंचा।
उन्होंने मामले की जांच सीओ गोरखनाथ योगेंद्र सिंह को सौंपा। सीओ गोरखनाथ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दिया। रिपोर्ट में घूस लेने की पुष्टि होने के बाद एसएसपी ने आरोपी को निलंबित कर दिया। एसएसपी ने कहा कि सीओ गोरखनाथ की जांच के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।