गौवंश का कटा सिर मिलने से लोग हुए आक्रोशित, जांच शुरू

पुलिस ने गोवंश के सिर को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बीकानेर। बीकानेर जिले के गंगाशहर थाना इलाके के कादरी कॉलोनी में रविवार को गोवंश का कटा सिर मिलने से आसपास के इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए।
जानकारी लगने पर गो सेवक मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना गंगाशहर थाना पुलिस को दी। आक्रोशित लोगों ने मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया, पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत करवाया।
पुलिस ने गोवंश के सिर को कब्जे में लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Advertisement…
Advertisement…