कैमरे के विवाद में दोस्त की पीटकर हत्या, 10 दिनों तक घर में ही शव
कैमरे के विवाद में दोस्त की पीटकर हत्या, 10 दिनों तक घर में ही शव… फैसल की हत्या की सूचना परिजनों को शाम तक नहीं थी। वह घर पर रोजमर्रा की तरह कामकाज में लगे थे। फैसल की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में बताया और राजा के नशेबाजी के कारनामों से नाखुश दिखी।
फतेहपुर। फतेहपुर जिले में नशे में धुत युवक ने दोस्त की डंडे से हत्या कर दी और शव को घर की गैलरी में छिपाए रखे रहा। 10 दिनों तक किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या का राज उगला और घर से शव बरामद करवाया। शादीपुर चौराहा के पास चतुरी के पुरवा निवासी फैसल रजा (42) की पटेल नगर सिंधी भट्ठा निवासी अनंत मोहन सिंह (42) से दोस्ती थी।
राजा का शादीपुर-स्टेशन रोड पर सिंह फोटो स्टूडियो है। दोनों अक्सर साथ में शराब पीते थे। फैसल रजा का पुत्र सलमान (18) राजा के स्टूडियो में काम करता है। वह भी राजा के साथ शराब पीने लगा था। दो मई को सलमान किसी कार्यक्रम में जाने के लिए स्टूडियो से कैमरा लेकर गया, लेकिन वापस नहीं किया। कैमरा न मिलने पर राजा खुन्नस रखने लगा।
14 जून को उसने शादीपुर स्थित शराब ठेके में फैसल को शराब पिलाई। वहां से राजा अपने एक साथी के साथ फैसल को घसीटते हुए घर ले गया। ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। घर में फिर से शराब पी गई। इसी बीच कैमरे को लेकर विवाद होने लगा। गुस्से में आकर नशे की हालत में राजा ने डंडे से फैसल पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद बैनर की पॉलीथिन में शव को लपेटकर घर की गैलरी में ही मौरंग के नीचे दबा दिया। फैसल के परिजनों ने 17 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के बगल की गैलरी से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
CM ने PM से भेंट कर उन्हें तीसरी प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं
दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपी ने शव को मौरंग के नीचे पॉलिथीन में दबा दिया था। आरोपी ने शव को जलाने का भी प्रयास किया। कई दिनों तक शव दबा होने से दुर्गंध आने लगी थी। इस दौरान राजा 10 दिनों तक घर पर ही सोता रहा। उसकी पत्नी बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टी में मायके गई हुई थी। गुनाह कुबूल करने के बाद आरोपी के चेहरे पर कोई सिकन तक नहीं थी।
आरोपी और उसके भाई छोटू दोनों का एक ही में घर है। आरोपी राजा ने अपना पक्का घर बनवा लिया है। वहीं छोटू का हिस्सा पुराना हो चुका है। वह गैर जनपद में नौकरी करता है। दोनों के घरों का दरवाजा अंदर से भी है। छोटू के घर की गैलरी में ही आरोपी ने हत्या कर शव छिपाया।
फैसल की हत्या की सूचना परिजनों को शाम तक नहीं थी। वह घर पर रोजमर्रा की तरह कामकाज में लगे थे। फैसल की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के बारे में बताया और राजा के नशेबाजी के कारनामों से नाखुश दिखी। उन्हें शाम तक फैसल की हत्या की जानकारी नहीं थी।