
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
केदारघाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन… बारिश के कारण संगम बाजार की तरफ सुरंग के ऊपरी वाले हिस्से से मलबा और पत्थर गिरे, जिस कारण यातायात बाधित हो गया है। यात्री वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है।
[/box]रुद्रप्रयाग। केदारनाथ एवं केदारघाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन होने से यहां यातायात ठप हो गया। देर रात्रि से हो रही बारिश के कारण संगम बाजार की तरफ सुरंग के ऊपरी वाले हिस्से से मलबा और पत्थर गिरे, जिस कारण यातायात बाधित हो गया है। यात्री वाहनों को बाईपास से भेजा जा रहा है।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/40999