
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
कविता : समाज सेवा… अंगदान व वक्त दान कीजिए कोई भी नेक कार्य कीजिए परोपकार कीजिए आप आर्थिक दृष्टि से कमजोर हो तो फिर भी तनिक भी न घबराइयें आप समय का दान करके भी समाज की अच्छी सेवा कर सकते हैं बस एक कदम आप बढायें व #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
[/box]समाज सेवा की मन में
अगर प्रबल इच्छा है,
दृढ इच्छा शक्ति है तो
बस अपनी सामर्थ्य के अनुसार
रोकडा दान, अन्नदान, कन्यादान,
वस्त्र दान, रक्तदान, देहदान,
अंगदान व वक्त दान कीजिए
कोई भी नेक कार्य कीजिए
परोपकार कीजिए
आप आर्थिक दृष्टि से
कमजोर हो तो फिर भी
तनिक भी न घबराइयें
आप समय का दान करके भी
समाज की अच्छी सेवा कर सकते हैं
बस एक कदम आप बढायें व
एक कदम हम बढायें
https://devbhoomisamachaar.com/archives/44030