
सत्य में और असत्य में फर्क इतना हैं, जितना फर्क धर्म और अधर्म में हैं, जिस धर्म में दया का भाव है वह धर्म हैं, जिस धर्म में दया नहीं वह अधर्म हैं, फिर तुम बताओ कौन सा धर्म सत्य है, सब कुछ असत्य हैं, बस सत्य सत्य है,, #बंजारा महेश राठौर सोनू, मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश)
[/box]सत्य सत्य हैं
सत्य कोई कला नहीं
ना सत्य कोई हुनर हैं
ना सत्य को छुपाया जा सकता
ना सत्य को झूठलाया जा सकता
सब कुछ असत्य हैं
बस सत्य सत्य हैं
सत्य कुछ दिन के लिए परेशान हो सकता हैं
सत्य को कुछ वक्त के लिए दबाया जा सकता हैं
पर कभी असत्य साबित नहीं किया जा सकता
जो सत्य है
सत्य ही सत्य हैं
सत्य में और असत्य में फर्क इतना हैं
जितना फर्क धर्म और अधर्म में हैं
जिस धर्म में दया का भाव है वह धर्म हैं
जिस धर्म में दया नहीं वह अधर्म हैं
फिर तुम बताओ कौन सा धर्म सत्य है
सब कुछ असत्य हैं
बस सत्य सत्य है,,
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।
Advertisement…
Advertisement…