
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
आ जाओ अब तो आप यूं न लजाओ यारा, हाय ! मुझको मार डालेगा यूं लजाना आपका। मेरा लिखना हो रहा है अब तो सार्थक निर्मल, गूगल करके मेरी नज्मों को यूं गुनगुनाना आपका। #आशीष तिवारी निर्मल, लालगांव, रीवा (मध्य प्रदेश)
[/box]
Government Advertisement...
यूं नजर मिलाकर फिर वो शर्माना आपका
मुझे देख धीरे – धीरे से मुस्कुराना आपका ।
रौशनी बनकर आयी हो मेरे जीवन में विभा
काम है जीवन से मेरे अंधेरे को भगाना आपका।
मेरे पास आते ही आप यूं सकुचा सी जाती हो
मुझे भा गया इस तरह से सकुचाना आपका।
आ जाओ अब तो आप यूं न लजाओ यारा
हाय ! मुझको मार डालेगा यूं लजाना आपका।
मेरा लिखना हो रहा है अब तो सार्थक निर्मल
गूगल करके मेरी नज्मों को यूं गुनगुनाना आपका।









