साहित्य लहर
कविता : पुस्तकें

हर सवाल का जवाब बताती हैं पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं। मीत नहीं कोई इनके जैसा जीवन भर साथ निभाती हैं अपने चाहने वालों को मंजिल तक पहुंचाती हैं पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं। #सुनील कुमार, बहराइच, उत्तर प्रदेश
अंधकारमय जीवन पथ पर
जीवन ज्योति जलाती हैं
भले-बुरे का भेद बताकर
सही राह दिखाती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।
बैर न करो आपस में तुम
मिलकर रहना सिखाती हैं
सुपथ पर हमें चलाती
कुपथ से सदा बचाती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।
सारे जहां का ज्ञान
निज उर में समाती हैं
मूक रहकर भी सदा
हर सवाल का जवाब बताती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।
मीत नहीं कोई इनके जैसा
जीवन भर साथ निभाती हैं
अपने चाहने वालों को
मंजिल तक पहुंचाती हैं
पुस्तकें हमें जीना सिखाती हैं।