साहित्य लहर
कविता : तुम्हारे नाम

तुम्हारे नाम… परत-दर-परत बढता ही गया भटकती रही मैं चारों धाम, आज अचानक तेरे दर-पर ठिठक गया है मेरा पांव। खोल न देना पिछला पन्ना तिल-तिल जलते सुबह-शाम, सबसे उपर के पन्नों में सिर्फ लिखा तेरा ही नाम। #डा उषाकिरण श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर, बिहार
Video Player
00:00
00:00
पन्ना-पन्ना लिखती गई मैं
मिला कहीं न पूर्ण विराम,
आज सबेरे इस पुस्तक को
कर दिया सिर्फ तुम्हारे नाम।
शब्द-शब्द से आह टपकता
हुआ न नयनन को विश्राम,
कभी लाल कभी काली स्याही
कितने-शहर वो कितने गांव।
परत-दर-परत बढता ही गया
भटकती रही मैं चारों धाम,
आज अचानक तेरे दर-पर
ठिठक गया है मेरा पांव।
खोल न देना पिछला पन्ना
तिल-तिल जलते सुबह-शाम,
सबसे उपर के पन्नों में
सिर्फ लिखा तेरा ही नाम।