
मतदान के लिए वोटर लिस्ट में, अपना नाम लिखवा लिजिए, हर वोट की वैल्यू है चूंकि, एक एक वोट हार जीत को तय करता है, मतदान लोकतंत्र का सबसे बडा उत्सव है, मतदान जरूर करें लेकिन, सोच समझ कर सही, प्रत्याशी को ही वोट दीजिए, #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
[/box]
चुनावी शंखनाद हो गया हैं
सात चरणों में मतदान होगा
किस राज्य में कब मतदान होगा
इसका खाता खुल गया हैं
मतदाताओं सम्भल जाओ
मतदान का वक्त आ गया है
शत प्रतिशत मतदान करना होगा
इसलिए सोच समझ कर वोट देना
नेक, निर्भीक, ईमानदार व निष्ठावान
प्रत्याशी का चुनाव करना होगा
बिना भय, लोभ, लालच के
आपकों मतदान करना होगा
लोकतंत्र की यही पुकार है कि
देशभक्त प्रत्याशी को जिताना होगा
पार्टी भले ही कोई जीते लेकिन
वोट नेक, निर्भीक, ईमानदार और
निष्ठावान प्रत्याशी को ही देना
आपका सही वोट ही
देश को मजबूत बना सकता हैं
देशवासियों चुनावी शंखनाद हो गया है
मतदान के लिए वोटर लिस्ट में
अपना नाम लिखवा लिजिए
हर वोट की वैल्यू है चूंकि
एक एक वोट हार जीत को तय करता है
मतदान लोकतंत्र का सबसे बडा उत्सव है
मतदान जरूर करें लेकिन
सोच समझ कर सही
प्रत्याशी को ही वोट दीजिए










Very nice
Nice