
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
जागरूक कर जन-जन को घर-घर जा ज्ञान प्रदान करें एक- एक का मोल जगत में क्या है इसका भान करें मिलकर सब मतदान करें l लोकतंत्र का महापर्व सब मिलकर चलो मनाएँ आज… #सत्यवती आचार्य, चंडीगढ़
[/box]
चलो चलें घर से निकलें
औ’ मिलकर सब मतदान करें
लोकतंत्र की लाज बचाएँ
अपने हक का मान करें
मिलकर सब मतदान करें l
सुघड़ हमारा नेता हो
जो देश को सच्चा प्यार करे
गलत हाथ में बागडोर
न जाए इसका ध्यान करें
चलो चलें मतदान करें l
जागरूक कर जन-जन को
घर-घर जा ज्ञान प्रदान करें
एक- एक का मोल जगत में क्या है इसका भान करें
मिलकर सब मतदान करें l
लोकतंत्र का महापर्व सब
मिलकर चलो मनाएँ आज
राष्ट्र-भूमि की मिट्टी का
कर तिलक जहाँ में नाम करें
मिलकर सब मतदान करें l









