
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
गर्मी के भी बडे ठाठ हैं कभी नीम्बू पानी पिओं तो कभी वृक्ष की छांव में आराम कीजिए, शीतल जल पीजिए और आगे बढिए चूंकि गर्मी के भी बडे ठाठ हैं… #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
[/box]
गर्मी के भी बडे ठाठ हैं
कुलर व ए सी की ठंडी ठंडी हवा खाओं
कभी ठंडा ठंडा शर्बत तो
कभी कभी जलजीरा पानी
कभी नीम्बू पानी तो
कभी ठंडी-ठंडी छाछ और लस्सी
कभी ठंडी-ठंडी आईसक्रीम का सेवन
वाह रे वाह ! गर्मी के भी बडे ठाठ हैं
कभी गन्ने का रस पीओ तो
कभी आम रस का आनन्द लीजिए
कभी ठंडाई तो कभी शीतल पेय पीजिए
गर्मी के भी बडे ठाठ हैं
कभी नीम्बू पानी पिओं तो
कभी वृक्ष की छांव में आराम कीजिए
शीतल जल पीजिए और आगे बढिएं
चूंकि
गर्मी के भी बडे ठाठ हैं.










Nice
बहुत ही मज़ेदार । गर्मी में भी सर्दी का अहसास ।
Nice