
ओ मेरे राम लला तुम्हारे आगमन को लेकर, चारों ओर खुशियां ही खुशियां छाई हैं, तुम्हारी प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने हेतु, सरकार ने भी आधे दिन की, देश भर में छुट्टी घोषित कर दी हैं #सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
[/box]ओ मेरे राम लला तुम्हारे आगमन को लेकर
समूचे देशवासियों में भारी उत्साह हैं
देश भर को सजाया जा रहा हैं
22 जनवरी को देश भर में
दीपावली एक बार फिर से मनाई जाएगी
ओ मेरे राम लला तुम्हारे आगमन को लेकर
चारों ओर खुशियां ही खुशियां छाई हैं
तुम्हारी प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखने हेतु
सरकार ने भी आधे दिन की
देश भर में छुट्टी घोषित कर दी हैं
ओ मेरे राम लला तुम्हारे आगमन को लेकर
हर देशवासी उत्साहित हैं
एक बार फिर से दीपावली मनाई जाएगी
विश्व इतिहास में लिखा जायेगा
22 जनवरी 2024 का दिन स्वर्ण अक्षरों में
ओ मेरे राम लला तुम्हारे आगमन को लेकर
हर ओर खुशियां ही खुशियां छाई हैं
Nice 👍
Nice poem
Nice…
Very Nice😊🙏