कर्णप्रयाग कॉलेज की छात्रा साहिबा को देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत…

कर्णप्रयाग कॉलेज की छात्रा साहिबा को देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत सीड फंड के रूप में ₹75,000 की स्वीकृति… साहिबा के स्टार्टअप आइडिया, जिसमें ‘वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव आइटम’ बनाने का प्रस्ताव है, को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मददगार माना गया है। देवभूमि उद्यमिता समिति के संयोजक, डॉ. हरीश बहुगुणा ने साहिबा की रचनात्मकता और नवाचारी सोच की सराहना की. #अंकित तिवारी
कर्णप्रयाग/चमोली। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग की एम.एस-सी की छात्रा कु. साहिबा को उत्तराखंड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत सीड फंड के रूप में ₹75,000 की राशि स्वीकृत की गई है। यह योजना युवा उद्यमियों को उनके व्यावसायिक विचारों को साकार करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जाती है।
साहिबा के स्टार्टअप आइडिया, जिसमें ‘वेस्ट मटेरियल से डेकोरेटिव आइटम’ बनाने का प्रस्ताव है, को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मददगार माना गया है। देवभूमि उद्यमिता समिति के संयोजक, डॉ. हरीश बहुगुणा ने साहिबा की रचनात्मकता और नवाचारी सोच की सराहना की, जिसने उन्हें इस योजना के तहत फंड प्राप्त करने में मदद की।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रो. वी.एन. खाली ने साहिबा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देगी। साहिबा ने इस सफलता का श्रेय अपने प्राध्यापकों और परिवार को देते हुए कहा कि वह इस धनराशि का उपयोग अपने व्यवसायिक विचार को साकार करने में करेंगी।
महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, प्रो. के.एल. तलवाड़ ने भी साहिबा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
दून के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.डी. जोशी ने ‘साईं सृजन पटल’ की सराहना