कढ़ाई में सब्जी नहीं कट्टा और तमंचे धो रही थी महिला, पुलिस ने चार…
कढ़ाई में सब्जी नहीं कट्टा और तमंचे धो रही थी महिला, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया… गौरतलब है, मध्यप्रदेश का मुरैना क्षेत्र अवैध रूप से कट्टा बनाने के लिए हमेशा से चर्चा में रहा है। बड़े-बड़े डकैतों से लेकर कई अपराधी क्राइम करने के लिए इसी चंबल-अंचल में पहुंचते हैं। यहां पर किस तरह खुलेआम हथियारों की बिक्री होती है.
मुरैना। मुरैना से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ब्रश और निरमा से कट्टा को धोते हुए दिखाई दे रही है। अवैध हथियार की सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है। दरअसल, पूरी घटना महुआ थाना क्षेत्र का है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ गई थी।
वीडियो में उन्होंने देखा कि एक महिला के पास चार से पांच कट्टा रखा हुआ है और यह निरमा और ब्रश से रगड़-रगड़कर उसकी सफाई कर रही है। वहीं, एक अन्य युवक इसे रिकॉर्ड कर रहा है। मामला संज्ञान माते ही पुलिस ने अंबाह एसडीओपी ओर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गणेशपुरा गांव के पास दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है, मध्यप्रदेश का मुरैना क्षेत्र अवैध रूप से कट्टा बनाने के लिए हमेशा से चर्चा में रहा है। बड़े-बड़े डकैतों से लेकर कई अपराधी क्राइम करने के लिए इसी चंबल-अंचल में पहुंचते हैं। यहां पर किस तरह खुलेआम हथियारों की बिक्री होती है, ये तो सब जानते ही हैं। हालांकि, पुलिस भी ऐसे मामले सामने आने के बाद कार्रवाई करती है। लेकिन फिर भी अवैध कट्टा बनाने का व्यापार बंद नहीं हो रहा है।
रक्षाबंधन के नौ दिन पहले इकलौते भाई ने की आत्महत्या