एटा। शहर के श्रृंगार नगर मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार तड़के बीएसएनएल के जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर (जेटीओ) शिवनारायण सिंह (42) का शव फंदे पर लटका मिला। घटना के समय उनकी पत्नी और बच्चे घर पर मौजूद थे। पत्नी और बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का बयान
मृतक के भाई दयानारायण सिंह, निवासी गांव निगोहिया थाना रूरा, जिला कानपुर देहात, ने बताया कि शिवनारायण बीएसएनएल में जेटीओ पद पर कार्यरत थे और करीब दो साल पहले खटीमा, उत्तराखंड से स्थानांतरित होकर एटा आए थे। यहां वे अपने परिवार के साथ श्रृंगार नगर में किराए के मकान में रह रहे थे।
भाई के अनुसार, प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी ड्यूटी से लौटे और रात करीब 10 बजे परिजनों से फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद शनिवार तड़के लगभग 3 बजे पत्नी अंजलि का फोन आया कि उन्होंने फंदा लगा लिया है। कुछ देर बाद दोबारा कॉल आया कि उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया है, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि संभवतः पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी, जिसके बाद शिवनारायण ने यह कदम उठाया। मृतक अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं।
Government Advertisement...
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया। मौके से केबल का फंदा मिला है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
स्थानीय स्तर पर शोक
घटना की खबर फैलते ही श्रृंगार नगर क्षेत्र और मृतक के मूल गांव निगोहिया में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण और परिजन मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। गांव और शहर दोनों जगह परिवारजनों और परिचितों के बीच मातम पसरा हुआ है।







