उच्च विद्यालय बलियारी में आईसीटी लैब का भव्य आयोजन
उच्च विद्यालय बलियारी में आईसीटी लैब का भव्य आयोजन… प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मुरारी दास द्वारा विद्यालय के विकास एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सधन्यवाद कार्यक्रम की समाप्ति की गई। #संवाददाता अशोक शर्मा
गया, बिहार। गया जिला के आमस प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलियारी, आमस में आईसीटी लैब का भव्य तरीके से शुरुआत की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मुरारी दास आईसीटी इंचार्ज उत्तम कुमार तथा निरंजन सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन विजिता यादव द्वारा किया गया।
मौके पर बी आर पी उमेश कुमार के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक नागेंद्र कुमार, सूरज कुमार मनोहर कुमार, राजेश सिंह, शमा परवीन, ऋतिक कुमार, संजीत कुमार यादव, रमा भारती, रुखसार खानम, खुशबू पांडे, नीतू कुमारी, अमिता वर्मा अनिमेष कुमार, वंदना, अशर्फी बानो, फरहत प्रवीण, मेराजुद्दीन ने विद्यालय के संचालन एवं विकास हेतु अपना अपना मंतव्य दिया।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलियारी के छात्र-छात्राएं नासरीन प्रवीण, मन्तशा परवीन, पीयूष कुमार सुशील कुमार, रोशन कुमार, जयप्रकाश सहित दर्जनों विद्यार्थियों ने इस मौके खुशी व्यक्त की। अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मुरारी दास द्वारा विद्यालय के विकास एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सधन्यवाद कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
सशस्त्र सीमा बल ने किया वांछित नक्सली को गिरफ्तार