रक्त कैंसर के दुर्लभ प्रकार वॉल्डेंस्ट्रोम मैक्रोग्लोब्यूलिनेमिना विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी सम्पन्न
इस व्याख्यान माला के वक्ता डॉ वाई उदय को प्रस्रत्ति पत्र एवं डॉ आशा माथुर ओरेशन अवार्ड के रूप में केयरगिवर्स आशा सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अरविंद माथुर तथा सदस्यों ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। सोसाइटी की और से इण्डियन मयलोमा ऐकडेमिक ग्रुप को एक लाख पचास हज़ार का चेक भी भेंट किया गया। #प्रस्तुतकर्ता : सुनील कुमार माथुर, जोधपुर, राजस्थान
जोधपुर। संगोष्ठी के प्रथम दिवस केयरगिवर्स आशा सोसाइटी, इण्डियन मयलोमा ऐकडेमिक ग्रुप, जोधपुर सोसायटी ऑफ़ पैथोलाजिस्ट्स एवं माइर्कोबायोलॉजिस्ट्स एवं डॉ एस. एन. मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में प्रोफ़ेसर डॉ आशा माथुर की स्मृति में व्याख्यान माला के प्रथम व्याख्यान में आर्म्ड फ़ोर्सेज़ मेडिकल कॉलेज पुणे के प्रोफेसर कर्नल वाई उदय ने व्याख्यान दिया।
प्रोफ़ेसर डॉ आशा माथुर की स्मृति में आयोजित इस प्रथम व्याख्यान में डॉ उदय ने रक्त केंसर के इस दुर्लभ प्रकार के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि यदि समय रहते इस बीमारी के बारे में पता चल जाये तो इस समस्या का निदान संभव है, और मरीज़ पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सकता है. इस बीमारी के इलाज के लिए सभी सरकारी योजनाओं की सुविधाएँ उपलब्ध है इसके इलाज के विभिन्न प्रकारों, दवाओं के बारे में भी उन्होंने चर्चा की।
इस व्याख्यान माला के वक्ता डॉ वाई उदय को प्रस्रत्ति पत्र एवं डॉ आशा माथुर ओरेशन अवार्ड के रूप में केयरगिवर्स आशा सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अरविंद माथुर तथा सदस्यों ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया। सोसाइटी की और से इण्डियन मयलोमा ऐकडेमिक ग्रुप को एक लाख पचास हज़ार का चेक भी भेंट किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में यू सी एल कैंसर इंस्टीट्यूट लन्दन द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान में इस बीमारी का प्रारंभिक परिचय दिया गया।
मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा स्वर्गीय डॉ आशा माथुर के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया। कार्यक्रम में मारवाड़ मेडिकल कॉलेज के कुलपति डॉ एम के आसेरी, एस एन मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना देसाई, डॉ पूनम एल्हांस, डॉ एम के गर्ग, डॉ एन एम मेहता, डॉ प्रियांशु माथुर एवं डॉ आर सी पुरोहित, अध्यक्ष जोधपुर सोसायटी ऑफ़ पैथोलाजिस्ट्स एवं माइर्कोबायोलॉजिस्ट्स उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ रिंपलजीत कौर ने किया एवं धन्यवाद डॉ अविशा माथुर ने किया। आशा सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अरविंद माथुर ने बताया कि इस दो दिवसीय संगोष्ठी में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया. स्वर्गीय डॉ आशा माथुर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उम्मेद अस्पताल में केयरगिवर्स आशा सोसायटी की द्वारा डॉ आशा जलगृह का लोकार्पण श्रीमती दौलत कवर पत्नी स्वर्गीय डॉ बी के माथुर ने किया। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अरविंद माथुर ने इस अवसर पर कहा कि समाज सेवा के इस प्रकार के कार्य से हम डॉ आशा माथुर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित रहे है।