
मां जैसा कोई और नहीं : डा. माथुर… डॉ आरूषि माथुर ने कहा कि हर रोज मदर्स डे हैं। एक दिन मदर्स-डे मना कर हम इतिश्री नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मां इस धरती पर परमात्मा के दूत के समान है। #कार्यालय संवाददाता
[/box]जोधपुर । मां जैसा इस दुनियां में दूसरा कोई और नहीं हैं। यह उद् गार डॉ आरूषि माथुर ने मदर्स डे पर मां पर एक पोस्टर जारी करते हुए व्यक्त किए।
डॉ आरूषि माथुर ने कहा कि हर रोज मदर्स डे हैं। एक दिन मदर्स-डे मना कर हम इतिश्री नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि मां इस धरती पर परमात्मा के दूत के समान है।
यही वजह है कि वह अपने बच्चों की जरूरतें पूरी करने में कभी भी पीछे नहीं हटती है। मां परमात्मा का स्वरूप है। इसलिए इसकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती। चूंकि मां तो मां ही हैं।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/38342