
यहां मौजूद सभी लोग आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से तोड़ने की मांग कर रहे थे। घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया।
[/box]धार: जिले के घाटाबिल्लोद में बाइक से टक्कर लगने के मामूली विवाद में युवक की लात-घूसे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दीपक नाम का युवक अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था वहीं पर बाना निकल रहा था। बारात में कुछ लोग ने शराब पी रखी थी। बारातियों में कुछ युवक नाचते नाचते दीपक की मोटरसाइकिल से जा टकराए और इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई।
Government Advertisement
बारातियों ने दीपक पर हमला बोल दिया व बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से घायल युवक दीपक की स्थिति को देखते हुए परिजन उसे इंदौर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। आज युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद घाटाबिल्लौद लाया गया। जहां एंबुलेंस वाहन को रोककर परिजनों और रिश्तेदारों ने पुलिस चौकी सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।
यहां मौजूद सभी लोग आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से तोड़ने की मांग कर रहे थे। घाटाबिल्लोद चौकी प्रभारी के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया। उक्त मामले में घाटाबिल्लौद चौकी पुलिस ने पांच नामजद युवक को चिन्हित कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 में प्रकरण दर्ज किया है।
सूचना विभाग में चल रही कारगुजारियों से संबंधित समाचार
- क्लिक करें- सूचना विभाग : पारदर्शिता का खोखला ढांचा और आरटीआई की अनदेखी
- क्लिक करें- डीजी बंशीधर तिवारी के कार्यकाल में बढ़ी अपारदर्शिता की शिकायतें
- क्लिक करें- सितम्बर 2022 : सूचना विभाग सवालों के घेरे में
- क्लिक करें- RTI : 12 रूपये लेकर भी कागजों में गुमराह कर रहा है सूचना विभाग
- क्लिक करें- सीएम पोर्टल बना अफसरों का आरामगाह







