
बाइक का तीन मिनट में लॉक तोड़कर चुराने वाले गिरफ्तार, 13 बाइकें बरामद… पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपना दोपहिया वाहन खड़ा करके बाजार में जाता है तो एक व्यक्ति उसके पीछे-पीछे चला जाता है। दूसरा व्यक्ति बाइक का लॉक तोड़कर गाड़ी चोरी कर लेता है।
[/box]कानपुर। कानपुर में हनुमंत विहार थाने की पुलिस ने मंगलवार को ऐसे अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत तीन शातिरों को पकड़ा है, जो किसी भी तरह की बाइक का लॉक महज तीन मिनट में तोड़ने में माहिर है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 13 बाइक भी बरामद की गई हैं।
गैंग लीडर पर 36 मामले दर्ज हैं और वह हिस्ट्रीशीटर भी है। चोरी के कई मामलों में सजायाफ्ता भी है। दोपहर बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दिया है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि तीनों शातिरों की पहचान बिधनू के इकडरिया गांव निवासी कुलदीप यादव (सरगना), मोहन सिंह यादव और रोहित यादव के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपना दोपहिया वाहन खड़ा करके बाजार में जाता है तो एक व्यक्ति उसके पीछे-पीछे चला जाता है। दूसरा व्यक्ति बाइक का लॉक तोड़कर गाड़ी चोरी कर लेता है। बाइक मालिक यदि जल्दी लौटने लगता है तो उसके पीछे जाने वाला शख्स मोबाइल से सूचित कर देता है। इस वजह से शातिर कभी भी पकड़े नहीं जाते थे।
https://devbhoomisamachaar.com/archives/38899