बच्चे की बीमारी के लिए बंधक रखे थे जेवर, 50 लाख के गहने लेकर…
बच्चे की बीमारी के लिए बंधक रखे थे जेवर, 50 लाख के गहने लेकर सराफा व्यापारी फरार… करीब 15 लोगों से लाखों के गहने बंधक रखकर उसने एक साहूकार से ब्याज पर रुपए उठा लिया था। बुधवार को दुकान में ताला लटका देख शक होने पर आसपास के लोगों से ग्रामीणों ने पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि व्यापारी रात से ही फरार है।
गोरखपुर। गुलरिहा थानाक्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो में एक सराफा दुकान चलाने वाला व्यापारी 30 से अधिक लोगों के बंधक रखे जेवर लेकर बुधवार को फरार हो गया। शुक्रवार को गुलरिहा थाने पहुंचकर करीब 15 महिला और पुरुष ने तहरीर दी। इसकी जांच पुलिस कर रही है। पीड़ितों के मुताबिक, कुल 50 लाख के गहने व्यापारी के पास बंधक थे। व्यापारी की पत्नी और बच्चों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर नंबर दो स्थित हाता टोला पर राजकुमार प्रसाद ने गांव के सोनू के मकान में अनूप ज्वेलर्स नाम से एक दुकान खोली थी। ग्रामीणों का आरोप है कि राजकुमार लोगों की जरूरत पर गहने बंधक रखकर रुपये देता था।
कुछ दिन बाद बंधक रखे गहने छुड़ाने पर वह किसी बड़े साहूकार से गहने वापस मंगवाकर जल्द वापस करने की बात कहकर टालमटोल करता था। आरोप है कि गांव में घर-घर घूमकर महिलाओं और पुरुषों से ब्याज में छूट दिलाने व अधिक रुपये दिलाने के लिए करीब 15 लोगों से लाखों के गहने बंधक रखकर उसने एक साहूकार से ब्याज पर रुपए उठा लिया था। बुधवार को दुकान में ताला लटका देख शक होने पर आसपास के लोगों से ग्रामीणों ने पूछताछ करना शुरू किया तो पता चला कि व्यापारी रात से ही फरार है।
हरसेवकपुर नंबर दो मुसलमान टोला निवासी बबीता का आरोप है कि बच्चा बीमार था, उसके लिए 1.10 लाख रुपये के गहने बंधक रखकर 80 हजार रुपये लिए थे। बाद में ब्याज समेत रुपये वापस कर दिया। इसी तरह इमिरती देवी ने एक लाख दस हजार, रोहित का 90 हजार और शनि ने 40 हजार के गहने बंधक रखा था। पीड़ितों ने बताया कि व्यापारी करीब 50 लाख के गहने लेकर फरार हो गया है।
पिथौरागढ़ के दो युवकों को 16.32 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा