पोते को पकड़ने गई पुलिस, बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, पुलिस ने…
पोते को पकड़ने गई पुलिस, बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, पुलिस ने दी ये सफाई… जहां पर साहिल की दादी सोमा देवी (70) ने दरवाजा खोला। पुलिस को देख सोमा देवी परेशान हो गई और घर आने का कारण पूछा। पुलिस ने साहिल के बारे में पूछताछ की और उसको बाहर बुलाने के लिए बोला।
बुलंदशहर। बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र की विमला नगर कॉलोनी में पोते को पकड़ने गई पुलिस के बाद सदमे में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं इसके बाद पुलिस ने पोते से पूछताछ करके उसे छोड़ दिया। मामले में परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है, मगर अन्य लोग इसमें पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं।
खुर्जा जंक्शन चौकी क्षेत्र के विमला नगर कॉलोनी निवासी लोगों ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले साहिल का रविवार शाम को रेलवे स्टेशन के पास अन्य युवकों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद साहिल अपने घर आ गया। वहीं दूसरे पक्ष ने 112 नंबर पर पुलिस को झगड़े की सूचना दी। रात को सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और और साहिल को पकड़ने उसके घर चली गई।
जहां पर साहिल की दादी सोमा देवी (70) ने दरवाजा खोला। पुलिस को देख सोमा देवी परेशान हो गई और घर आने का कारण पूछा। पुलिस ने साहिल के बारे में पूछताछ की और उसको बाहर बुलाने के लिए बोला। इसी बात को लेकर परिवार के सभी लोग वहां आ गए। तभी सोमा देवी की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो कर गिर गई।
परिजन उनको खुर्जा के जटिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सोमा देवी को मृत घोषित कर दिया। इसमें वृद्धा की मौत का कारण हृदय घात बताया गया। मामले में परिजन कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर ने बताया कि साहिल का कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था। इसी संबंध में पुलिस पूछताछ करने गई थी। वृद्धा की तबीयत पहले से खराब चल रही थी। इसी कारण उनकी मौत हो गई है।
विनेश मामले पर पीटी उषा ने दिया बड़ा बयान, कहा- वजन की जिम्मेदारी…