देहरादून : 15 अगस्त की सुबह डोईवाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हर्रा वाला चौकी के पास लक्ष्मण सिद्ध मंदिर जाने वाली सड़क पर जा रही क्रेटा कार में आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। सभी लोग सुरक्षित बताएं जाते हैं।
Government Advertisement...
पता चला है कि कार नंबर UK17C 0090 को दीप चंद निवासी ग्राम हालू माजरा, थाना भगवानपुर ( हरिद्वार) चला रहा था। उनके साथ कार में संजय गोस्वामी, ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून और रजनीश कुमार निवासी कारगी देहरादून सवार थे।








