
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
तकरीबन एक करोड़ रूपया से अधिक मूल्य की बर्बादी हुई है गोदाम के फ्रेम सहित करकट से दिए हुए छतरी चारदीवारी एवं मशीन सभी को तकरीबन 500 फीट दूरी पर आंधी ने उड़ा कर ले गया। #अशोक कुमार, गया बिहार
[/box]
Government Advertisement...
शेरघाटी अनुमंडल के बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत करमा गांव में स्थापित सूर्यमणि राइस मिल में तूफान का तबाही में हुई बर्बादी सूर्यमणि राइस मिल के प्रोपराइटर भास्कर कुमार ने बताया कि मंगलवार संध्या 6:30 बजे अचानक आए तूफान ने हमारे राइस मिल को तबाह कर दिया।
तकरीबन एक करोड़ रूपया से अधिक मूल्य की बर्बादी हुई है गोदाम के फ्रेम सहित करकट से दिए हुए छतरी चारदीवारी एवं मशीन सभी को तकरीबन 500 फीट दूरी पर आंधी ने उड़ा कर ले गया। भास्कर ने बताया कि हमारे मिल के कैंपस में एक मवेशी गाय रखते थे। वह भी आंधी के कहर में समा गया और उसे भी मौत हो गया।
गाली मत यह था कि उसे वक्त रोड पर आवागमन नहीं था नहीं तो बड़ा घटना घट सकती थी। किसी की जान भी जा सकती थी जिस प्रकार से आंधी का रुख विनाशकारी था हमारे मिल में तूफान ने बर्बाद कर दिया.








