
[box type=”info” align=”alignleft” class=”” width=”100%”]
इससे वह बेहोश हो गई। उसे मृत समझ कर पुत्र व पुत्रवधु सड़क किनारे खंती फेंक आए। ग्रामीणों ने उठाकर पुलिस को सूचना दी। थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई। अब एसपी से गुहार लगाई है।
[/box]
Government Advertisement...
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले में वृद्ध मां को कलयुगी बेटे और बहू ने चाकू मारकर घायल कर दिया। वृद्धा को मरा समझ कर सड़क किनारे खंती में फेंक दिया। ग्रामीणों ने दर्द से कराह रही वृद्धा की आवाज सुनकर उठाया। होश आने पर वृद्धा ने आप बीती सुनाई।
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव निबिया निवासी मीना (80) ने पुत्र-बहु सहित तीन पर मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने की शिकायत एसपी से की। उसने कहा कि 10 मई 2021 को उसने अपने हिस्से की 0.80 डिस्मिल जमीन का बैनामा अपनी बेटी मेगुरी के नाम 2.40 लाख रुपये में कर दिया था।
इस कारण पुत्र प्रवेश, पुत्रवधु सरोजनी व अनार सिंह निवासी उगरपुर थाना मऊदरवाजा रंजिश मानने लगे। तीन मार्च 2024 को सुबह नौ बजे पुत्र प्रवेश, बहू सरोजनी ने जान से मारने का प्रयास किया। चाकू से हमला कर हाथ घायल कर दिए। कमरे में बंद कर लाठी-डंडों से मारपीट की।
इससे वह बेहोश हो गई। उसे मृत समझ कर पुत्र व पुत्रवधु सड़क किनारे खंती फेंक आए। ग्रामीणों ने उठाकर पुलिस को सूचना दी। थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई। अब एसपी से गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले में थानाध्यक्ष को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।






