एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में हिंदी विभागीय परिषद का गठन
सुशीला बनीं हिंदी विभागीय परिषद की अध्यक्ष
एसएमआर जनजातीय पीजी कॉलेज साहिया में हिंदी विभागीय परिषद का गठन… परिषद के अध्यक्ष पद पर एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. सुशीला को नियुक्त किया गया है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर बीए तृतीय सेमेस्टर की कु. रेखा को चुना गया। सचिव पद पर बीए पंचम सेमेस्टर के आशीष वर्मा और सह-सचिव पद पर एमए प्रथम सेमेस्टर की कु. मंजू को नियुक्त किया गया है। #अंकित तिवारी
देहरादून/साहिया। सरदार महिपाल राजेंद्र जनजातीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, साहिया में हिंदी विभाग के अंतर्गत हिंदी विभागीय परिषद का गठन किया गया है। परिषद का उद्देश्य हिंदी भाषा और साहित्य के क्षेत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।
विभाग प्रभारी डॉ. शशिकला ने परिषद के गठन की घोषणा करते हुए बताया कि यह परिषद पूरे वर्ष विभागीय गतिविधियों और कार्यक्रमों के सफल संचालन का दायित्व निभाएगी। साथ ही यह हिंदी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूकता और रुचि को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।
परिषद के अध्यक्ष पद पर एमए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. सुशीला को नियुक्त किया गया है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर बीए तृतीय सेमेस्टर की कु. रेखा को चुना गया। सचिव पद पर बीए पंचम सेमेस्टर के आशीष वर्मा और सह-सचिव पद पर एमए प्रथम सेमेस्टर की कु. मंजू को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर बीए तृतीय सेमेस्टर की कु. प्रतिमा का चयन हुआ।
इसके अतिरिक्त, पांच सहयोगी सदस्यों के रूप में निधि तोमर (बीए तृतीय सेमेस्टर), सरिता (बीए तृतीय सेमेस्टर), अंशिका तोमर (बीए प्रथम सेमेस्टर), सपना (बीए प्रथम सेमेस्टर) और शिवानी (बीए प्रथम सेमेस्टर) को चुना गया। यह परिषद के कार्यों में सहयोग करेंगी। इस अवसर पर रुचिका चौहान, सुनीता, सुमन, मोनिका, और मनोज सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हौसले और हुनर की मिसाल क़्वीन ऑफ केक्स शिल्पी कुकरेती