
बाराचट्टी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक संपन्न हुई… बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि बकरीद पर्व पर किसी तरह की अफवाह नहीं होनी चाहिए बकरीद पर्व शांति पूर्वक से मनाया जाए। #संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]गया, बिहार। गया जिला के बाराचट्टी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष उमेश प्रसाद के अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित थाना क्षेत्र के समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष ने कहा कि बकरीद पर्व पर किसी तरह की अफवाह नहीं होनी चाहिए बकरीद पर्व शांति पूर्वक से मनाया जाए। बैठक में उपस्थित नेजनप्रतिनिधि समाजसेवी यों ने पर्व शांति पूर्वक से ही मनाया जाता है।
क्यों कि किसी दुसरे समुदाय को ठेस न पहुंचे गलत करने वाले पर कानून अपना काम करेगी। बैठक में उपस्थित राजेंद्र प्रसाद, सरपंच विजय पासवान, गुलाब प्रसाद, चांद खां, हारुण रजा, विनोद मांझी, विजय प्रसाद सिन्हा, पंचायत समिति सदस्य गुलाम हैदर, देवनारायण यादव, विवेक कुमार सोनी आदि.
https://devbhoomisamachaar.com/archives/39775