देहरादून : फर्जी कॉल सेंटर का मैनेजर गिरफ्तार
फर्जी कॉल सेंटर के जरिये विदेशों में कॉल कर लगाता था लोगों को चूना
फर्जी कॉल सेंटर का मैनेजर गिरफ्तार… सूचना पर रुड़की के नीलम टॉकीज चौक के पास जामुन रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 11 आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, तीन आईफोन, एक लैपटॉप और एक थार कार बरामद हुई है।
देहरादून। देहरादून के राजपुर थाने से वांछित फर्जी कॉल सेंटर के मैनेजर को रुड़की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर चला रहा था। यहां से वह विदेशों में कॉल कर लोगों को चूना लगाता था।
पुलिस के अनुसार, अब वह हरिद्वार जिले में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के लिए जगह ढूंढ रहा था। सूचना पर रुड़की के नीलम टॉकीज चौक के पास जामुन रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के पास से 11 आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, तीन आईफोन, एक लैपटॉप और एक थार कार बरामद हुई है।
चार-चार लाख की लगी बोली; 40 हजार में बिका वीवीआइपी नंबर 0005