इमामगंज पुलिस ने 190 केजी डोडा भूसा के साथ स्कार्पियो किया बरामद
दो लोगो को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

इधर ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करी के लिए डोडा कोलकाता के लिए भेजी भेजी जा रही थी। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरामद किया है। #संवाददाता अशोक शर्मा
इमामगंज। थाना क्षेत्र के बड़का करासन गांव के नजदीक से मादक पदार्थ डोडा भूसा लदा एक स्कोर्पियो को पुलिस ने जब्त किया है। स्कॉर्पियो से पुलिस ने एक क्विंटल 90 किलोग्राम डोडा बरामद किया है।
इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया इमामगंज थाना क्षेत्र के बड़का करासन और गंगटी बाजार के बीच से एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में डोडा भूसी बरामद किया गया है। किसका कुल वजन एक क्विंटल 90 किलोग्राम है।
वही घटना स्थल से दो लोग को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ किया जा रहा है। बरामद डोडा का बाजार मूल्य लाखो रुपए की बताई जा रही है। आगे कारवाई की जा रही है।
इधर ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तस्करी के लिए डोडा कोलकाता के लिए भेजी भेजी जा रही थी। जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरामद किया है।