
चमोली से देहरादून तक परिणाम घोषित, जश्न शुरू | महिलाओं की दमदार मौजूदगी, कई सीटों पर जीत दर्ज | विजयी प्रत्याशियों को मिल रहे प्रमाणपत्र, सुरक्षा कड़ी | राज्य में 69.16% मतदान, महिलाओं ने फिर मारी बाजी
देहरादून। उत्तराखंड में छह साल बाद हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। दो चरणों में हुए इन चुनावों के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। राज्यभर के 89 विकासखंडों में कुल 11,082 पदों के लिए 32,580 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जा रहा है। मतगणना में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी, इंटरनेट, और कंप्यूटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 8,926 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड में उर्गम क्षेत्र के भर्की गांव से चंद्र मोहन पंवार ग्राम प्रधान चुने गए। इसके अलावा देवग्राम से राधिका, ल्यारी थेना से विनोद सिंह, भेंटा से दीपक (निर्विरोध), द्विग तपोण से भरत सिंह, कलगोठ से सहदेव, डुमक से यमुना देवी और अन्य ग्राम पंचायतों से भी प्रत्याशी निर्वाचित हुए हैं। कर्णप्रयाग के दुवा क्षेत्र से महावीर रावत और ओव्याग्वाड़ से चंद्रा चौधरी विजयी रहे। वहीं कीर्तिनगर ब्लॉक के नौर से किरण, गौशाली से बासुदेव भट्ट, धारी से सोहन प्रसाद, थपली चौराहा से नरेंद्र प्रसाद भट्ट और सिंदरी से जसीला देवी को प्रधान पद पर विजय मिली।
देहरादून से भी महिला प्रत्याशियों को मिली जीत
देहरादून जिले के ग्राम थानों कुड़ियाल से राखी सिंह प्रधान बनीं। पुरकुल से आंचल पुंडीर ने 116 मतों से जीत दर्ज की, जबकि पुरोहितवाला से तनुजा ने पूर्व प्रधान मीनू क्षेत्री को 40 मतों से हराया। रुद्रप्रयाग के कंडारा वार्ड से अजयवीर भंडारी जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित हुए। अगस्त्यमुनि, जखोली और उखीमठ ब्लॉक से भी कई ग्राम पंचायतों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि परिणाम घोषित होने के बाद किसी भी प्रकार के विजयी जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। मतगणना केंद्रों पर केवल मान्य पोलिंग एजेंट कार्डधारी ही प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक मतगणना स्थल पर जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी, और थानाध्यक्ष की अनिवार्य तैनाती सुनिश्चित की गई है।
मतदान प्रतिशत और महिला भागीदारी
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार कुल 69.16% मतदान हुआ है, जो 2019 के 69.59% के लगभग बराबर है। खास बात यह रही कि 74.42% महिलाओं ने मतदान में भाग लिया, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.23 रहा। ऊधमसिंह नगर जिले में सर्वाधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि अल्मोड़ा जिले में सबसे कम। बडकोट जैसे क्षेत्रों में जहां एक ओर मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशी और समर्थक परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वहीं बाजारों में फूल-मालाओं की जबरदस्त बिक्री हो रही है। परिणामों के साथ ही विजयी प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है, हालांकि आयोग की ओर से जुलूस निकालने पर प्रतिबंध की चेतावनी भी दी गई है।
अब तक का निष्कर्ष
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से जारी है। राज्यभर से आ रहे परिणामों में कई नए चेहरे सामने आ रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। आयोग की वेबसाइट पर सभी सीटों के विस्तृत परिणाम जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।