आधुनिक भारत के निर्माता ‘पंडित जवाहरलाल नेहरू’

सुनील कुमार माथुर
देश भर मे 14 नवम्बर को आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन मनाया जायेगा चूंकि वे बच्चों के चाचा नेहरु व भारत के प्रधानमंत्री थें । वे उदारता, एकता, दूरदर्शिता और सरलता के प्रतीक थे । पंडित जवाहरलाल नेहरू ने सेवा और सादगी के आदर्श को अपने जीवन में साकार कर दिखाया । वे सरल स्वभाव के धनी थे । सादा जीवन और उच्च विचारों के धनी थे और देश की जनता के समक्ष सादगी की मिसाल कायम की ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे जिन्हें बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते है । पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से अपार स्नेह था । वे बच्चों में कल के भारत का निर्माण का सपना देखा करते थे । वे बच्चों की प्रतिभा को निखारना चाहते थे । चूंकि उनका कहना था कि बच्चे ही भारत का भविष्य है और इनके कंधों पर ही देश का भविष्य टीका हुआ है । यही वजह है कि वे बच्चों को ज्यादा प्यार करते थे और बच्चे भी नेहरू जी से काफी लगाव रखते थे ।
नेहरू जी शुरू से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रभावित रहे और वर्ष 1912 मे ही कांग्रेस से जुड गये । उन्होंने 1920 के प्रतापगढ़ के पहलें किसान मोर्चे को संगठित किया । उन्होंने साइमन कमीशन में भी भाग लिया और नमक आन्दोलन में गिरफ्तार कर लिए गये । देश की आजादी के लिए वे अनेक बार जेल गये और अल्मोड़ा जेल में उन्होंने आत्मकथा भी लिखी । भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान वे गिरफ्तार भी हुए ।
पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पंचशील का सिध्दान्त प्रतिपादित किया । 1954 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया । उन्होंने तटस्थ राष्ट्रों को संगठित कर उनका नेतृत्व किया । जब 1947 मे भारत आजाद हुआ तब पंडित जवाहरलाल नेहरू को आजाद भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बनाया गया । उस समय आजाद भारत के सामने अनेक चुनौतियां थी । देश को शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, आधारभूत संरचना , कृषि, उधोग,सामाजिक उत्थान यानि सभी क्षेत्रों में संरक्षण चाहिए था । पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश को सभी समस्याओं से बाहर निकाला , उन्हें अवसर में तब्दील किया और आज हम जो भारत देख रहें है उसकी बुनियाद भी रखी । उनकी सोच, निर्णय और किये गये कार्यों को समूचा विश्व स्वीकारता है ।
राजस्थान को गर्व इस बात का भी है कि भारत में पंचायती राज की स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्तूबर 1959 को यही से की थी । सही मायने में वे उदारता , एकता , दूरदर्शिता और सरलता के प्रतीक थे । इसके साथ ही साथ वे आधुनिक भारत के निर्माता एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे ।
समूचे जीवन को सादगी , सदाशयता , ईमानदारी, आदर्शवादिता , नैतिक मूल्यों के साथ जीये और जीते – जागते उन्होंने समूचे भारत को अपने असाधारण अवदानों एवं मूल्यपरक समर्पणो से हर क्षेत्र को अद् भूत व अविस्मरणीय योगदान दिया । वे जुझारू, ओजस्वी, संघर्षशील एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे ।
वे प्रेम , स्नेह व ममता की मूर्त , गरीबों के मसीहा , बालिका शिक्षा के प्रेरणास्रोत , ज्ञान की अनंत ज्योति और हजारों आशाओं के दीप जलाने वाले महापुरुष थे । नियति ने असमय ही आपको इस देश की जनता से छीन लिया । आपकी स्नेहिल स्मृति , आपकी सहृदयता, आपकी धर्मपरायणता एवं चारित्रिक विशेषताएं चिर स्मरणीय एवं प्रेरणादायी हैं । आपके आदर्श सभी के लिए एक प्रकाश स्तम्भ की तरह हैं । आप ही इस देश की ताकत , प्रतिष्ठा एवं सम्मान हैं । आपकी यादों की अमूल्य धरोहर हमें जिन्दगी की हर जंग जीतने की ताकत और प्रेरणा देती हैं । जब कभी जिन्दगी में खुशियों के अवसर आते हैं – आंखें भर आती हैं और आपकी याद आती हैं ।
27 मई 1964 का दिन वह क्रूर दिन था जब उदारता, एकता, दूरदर्शिता और सरलता के प्रतीक पंडित जवाहरलाल नेहरू इस नश्वर संसार को छोड़ कर परलोक सिधार गये । अपने समस्त सेवा भाव , मिलनसार व मददगार व्यक्ति त्व की छाप हमारे दिलों पर छोडकर सदा के लिए परमपिता परमेश्वर की दिव्य ज्योति में विलीन हो गये । आपका यह आकस्मिक निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति हैं । आपका प्रेरणामय चरित्र हम सबके लिए एक मार्गदर्शक हैं।
लेखक परिचय
![]() |
Name »सुनील कुमार माथुरलेखक एवं कविAddress »33, वर्धमान नगर, शोभावतो की ढाणी, खेमे का कुआ, पालरोड, जोधपुर (राजस्थान)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) * devbhoomisamachar@gmail.com |
---|
Nice article
Nice
Nice Article
Nice article
Nice article chacha ji 👍
Nice article
Nice one
Nice article
Nice
Nice article
Nice article
Nice