राष्ट्रीय समाचार
साहित्य अनुरागी सम्मान श्री मुकेश बिस्सा को

जैसलमेर के केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर में कार्यरत गणित शिक्षक, कवि व लेखक श्री मुकेश बिस्सा को मधुबाला प्रकाशन भरतपुर द्वारा साझा संकलन “तिनकों का सफर” में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने के कारण “साहित्य अनुरागी सम्मान” से नवाजा गया।
इस संकलन में इन्होंने रचनाएं “दो कदम चलना है,कवि का मर्म तथा आओं देश बनाये” प्रस्तुत की। इस सम्मान पर इनके शुभचिंतकों तथा परिवारजनों ने बहुत खुशी जाहिर की है।