सैलानियों को आकर्षित करती रानीखेत की रानी झील
आई लव रानीखेत का बोर्ड बना हुआ है "सेल्फी पांइट"
भुवन बिष्ट
रानीखेत। देवभूमि उत्तराखण्ड अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात है वही इसके विभिन्न शहर, प्राकृतिक सौंदर्य व आध्यात्म के गुणों को समेटे हुवे हैं। पर्यटन नगरी रानीखेत के विभिन्न पर्यटन स्थलों में रानीझील एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। देवभूमि उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वविख्यात है।
पर्यटन नगरी रानीखेत में रानीझील एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं यहां प्रतिवर्ष देशी विदेशी सैलानियों सहित आसपास के क्षेत्रों से भी सैलानी यहां पहुंचते हैं। रानीझील हरे भरे पेड़ो से घिरा हुआ हरे भरे जंगलों के मध्य में रमणीक स्थान में स्थित है। रानीखेत की रानीझील नौका विहार के लिए प्रसिद्ध है। छावनी परिषद द्वारा कृत्रिम रूप से विकसित यह झील अपनी सुंदरता से सैलानियों को आकर्षित करती है।
छावनी परिषद द्वारा रानीझील में आई लव रानीखेत का बोर्ड भी लगाया गया है जो सैलानियों के लिए एक सेल्फी पांइट के रूप में विकसित हो रहा है। रानीझील नरसिंह मैदान के पास स्थित राजीव गांधी पार्क के पास से होकर जाने वाले सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है। छावनी परिषद द्वारा रानीझील की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। पर्यटन नगरी रानीखेत में स्थित रानीझील को छावनी परिषद द्वारा सुंदर आकर्षक ढंग से सजाया गया है।
सैलानी यहां नौका विहार का भी आनंद लेते हैं। हरे भरे जंगलों के मध्य रमणीक मनमोहक स्थान पर स्थित रानीझील पहुंचकर सैलानी यहां शांति का अनुभव करते हैं। विभिन्न दर्शनीय स्थलों की धनी रानीखेत नगरी ब्रिटीशकाल से ही पसंदीदा रही है। हिमालय की सुंदर विंहगम पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन रानीखेत से किये जा सकते हैं।
विश्व प्रसिद्ध गोल्फ मैदान, झूला देवी मंदिर, राम मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, हैंडाखान मंदिर, कालिका मंदिर , विनसर महादेव मंदिर, चौबटिया गार्डन, रानी झील जैसे अनेक दर्शनिय स्थलों की धनी है पर्यटन नगरी रानीखेत।
छावनी परिषद की साफ सुथरी नगरी व आशियाना पार्क, विजय चौक, जय जवान जय किसान पार्क, गोविन्द बल्लभ पंत पार्क, गांधी पार्क, सुभाष चौक, रानी झील सहित अनेक मनमोहक दर्शनीय स्थलों से सुशोभित है पर्यटन नगरी रानीखेत। रानीखेत उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा ज़िले के अंतर्गत एक खूबसूरत , दर्शनीय पर्यटन स्थल है। रानीखेत स्थित रानीझील अपनी सुंदरता,नौका विहार के लिए प्रसिद्ध है जो सैलानियों को आकर्षित करती है।
अनेक दर्शनीय स्थलों को समेटे पर्यटन नगरी
सुंदर रमणीक मनमोहक स्थान में स्थित रानीझील के साथ साथ, हिमालय की सुंदर विंहगम पर्वत श्रृंखलाओं के दर्शन रानीखेत से किये जा सकते हैं। विश्व प्रसिद्ध गोल्फ मैदान , झूला देवी मंदिर, राम मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, हैंडाखान मंदिर, कालिका मंदिर , विनसर महादेव मंदिर,चौबटिया गार्डन, रानी झील जैसे अनेक दर्शनिय स्थलों की धनी है पर्यटन नगरी रानीखेत। छावनी परिषद की साफ सुथरी नगरी व आशियाना पार्क, विजय चौक, जय जवान जय किसान पार्क, गोविन्द बल्लभ पंत पार्क, गांधी पार्क, सुभाष चौक, रानी झील सहित अनेक मनमोहक दर्शनीय स्थलों से सुशोभित है पर्यटन नगरी रानीखेत।
¤ प्रकाशन परिचय ¤
From »भुवन बिष्टलेखक एवं कविAddress »रानीखेत (उत्तराखंड)Publisher »देवभूमि समाचार, देहरादून (उत्तराखण्ड) |
---|