
अभिनेता जय भानुशाली और माही विज ने संयुक्त बयान जारी कर शांतिपूर्वक अलग होने की घोषणा की है। कपल ने स्पष्ट किया कि वे अपने तीनों बच्चों का पालन-पोषण मिलकर करते रहेंगे और इस फैसले में किसी तरह की नकारात्मकता नहीं है।
- सोशल मीडिया पर जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर दी जानकारी
- तीनों बच्चों की परवरिश साथ मिलकर करेंगे जय और माही
- तलाक और एलिमनी की अफवाहों पर कपल ने लगाया विराम
- 13 साल की शादी के बाद अलग रास्तों पर चले कलाकार दंपती
मुंबई। टेलीविजन जगत के चर्चित कलाकार जय भानुशाली और माही विज ने आखिरकार अपने रिश्ते को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक संयुक्त बयान जारी कर अपने अलग होने की पुष्टि की। इस बयान में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे आपसी समझ और शांति के साथ अलग हो रहे हैं तथा इस फैसले में “कोई खलनायक नहीं” है।
पिछले साल नवंबर से ही जय और माही की शादी को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं। कुछ रिपोर्ट्स में एलिमनी को लेकर भी दावे किए गए थे, जिन्हें माही विज ने बाद में अपने एक यूट्यूब व्लॉग में खारिज कर दिया था। रविवार को जारी आधिकारिक बयान के बाद इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लग गया।
इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साझा किए गए संदेश में कपल ने लिखा कि वे भले ही जीवन की यात्रा में अब अलग-अलग रास्तों पर चल रहे हों, लेकिन सम्मान, दया, शांति और विकास उनके मार्गदर्शक मूल्य बने रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी नकारात्मक भावना से प्रेरित नहीं है, बल्कि दोनों के व्यक्तिगत विकास और मानसिक शांति के लिए लिया गया है।
जय भानुशाली और माही विज ने अपने बयान में अपने तीनों बच्चों—तारा, खुशी और राजवीर—को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे हमेशा अपने बच्चों के लिए सबसे अच्छे माता-पिता और दोस्त बने रहेंगे और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि कपल ने 2017 में खुशी और राजवीर को गोद लिया था, जबकि 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया था।
दोनों कलाकारों की शादी वर्ष 2011 में हुई थी और लंबे समय तक उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे मजबूत और लोकप्रिय कपल्स में गिना जाता रहा। वर्तमान में माही विज कलर्स टीवी के शो ‘सेहर होने को है’ में नजर आ रही हैं, जबकि जय भानुशाली टीवी शो कयामत और बॉलीवुड फिल्म हेट स्टोरी 2 के जरिए पहचान बना चुके हैं।
इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, जहां कई लोग इस फैसले का सम्मान करते हुए दोनों कलाकारों और उनके बच्चों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। जय और माही का यह बयान यह संदेश देता है कि रिश्तों का अंत भी गरिमा, समझदारी और जिम्मेदारी के साथ किया जा सकता है।








