इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस ने गया में की एक समीक्षा बैठक

गया। गया जिला के डोभी प्रखंड अंतर्गत ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल सवाईचक अमारुत में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सबसे पहले बेगूसराय जिला में सुभाष कुमार पत्रकार हत्या हो जाने पर घटना को निंदा करते हुए 1 मिनट को मौन रखा गया।
उसके बाद बैठक की शुरुआत की गई बैठक में उपस्थित बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा , बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन केसरी, बिहार प्रदेश सचिव अभिषेक केसरी, गया जिल के उपाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, प्रदीप केसरी, गुड्डू कुमार, संजीत कुमार, महिला विंग अध्यक्षा आशा देवी, इंदु देवी इन सभी पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस एक राष्ट्रीय संगठन है इस संगठन के माध्यम से हम सभी पत्रकारों को समस्या के समाधान की जाती है। इस संगठन में 75% पत्रकार बंधु और 25% समाजसेवी अधिवक्ता यादी लोग सदस्य बनाए जाते हैं इस काउंसिल का मुख्य उद्देश आए दिन देश में पत्रकारों पर हमला पत्रकार की हत्या होने पर उनके परिजनों को मुआवजा और एक परिवार की नौकरी की मांग करती है।
समाज के बहुत व्यक्ति जिनकी मामला आज भी लंबित पड़ी हुई है जिनके आवाज सुनने के लिए कोई शासन प्रशासन के अधिकारी पदाधिकारी एक्टिव नहीं है। उस पर इंडियन काउंसिल ऑफिस की जादू की छड़ी चलती है इस बैठक में बारी-बारी से सभी सदस्य संगठन को विस्तार को लेकर चर्चा किए चर्चा में बात करते हुए, सभी सदस्यों एक ही सुर में संगठन को जल्द बिहार के धरातल पर इंडियन कौंसिल की जाल बिछाने की बात कही गई।
महिलाअध्यक्ष आशा देवी ने महिलाओं की समस्याओं को लेकर बहुत सारी बातें पर हैं जिनकी आवाज सुनने के लिए कोई शासन प्रशासन तैयार नहीं इन समस्या को भी इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस में उठाइ जाएगी इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस का मुख्य उद्देश्य समाज के किसी वर्ग कि मामला लंबित या विवादित हो उसे जल्द से जल्द प्रेस के माध्यम से निपटारा किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार मिश्रा ने कहा कि गया जिले के चौबीसों प्रखंड में जल्द से जल्द संगठन की रूपरेखा तैयार कर ली जाएगी और प्रखंड तक हम संगठन बनाने में कामयाब होंगे वह दिन दूर नहीं है जब हमारे संगठन बिहार में सूरज की तरह समाज को रोशनी देने की काम करेगी।