50 हजार दो, अग्निवीर बन जाओ, पुलिस ने धर दबोचा

50 हजार दो, अग्निवीर बन जाओ, पुलिस ने धर दबोचा… सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सेना की वर्दी पहने इस आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से पुलिस ने सेना की वर्दी, एटीएम कार्ड, सेना का नकली आईकार्ड और अन्य सामान…
आगरा। अग्निवीर भर्ती के नाम पर देश में लोगों को ठगने के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। लोगों को कहा जाता है कि आप हमें पैसे दो और हम आपकी डायरेक्ट भर्ती करवा देंगे। लोग भी ऐसे लोगों की बातों में आ जाते हैं और बिना कुछ सोचे समझे अपने हजारों लाखों रुपये गंवा बैठते हैं। लेकिन पुलिस भी ऐसे ठगों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। यहां पुलिस ने ऐसे ही एक ठग को गिरफ्तार किया है।
इस शख्स का नाम मयंक विमल है जो कि बाह थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी जब आरोपी को गिरफ्तार किया उस समय उसने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। देखकर कोई भी ये पता नहीं लगा सकता था कि ये शख्स सच में सेना का जवान है या नहीं। पुलिस आयुक्त विकाश कुमार ने बताया कि आगरा में आयोजित अग्निवीर सेना भर्ती लिखित परीक्षा के दौरान उन्होंने मयंक को गिरफ्तार किया है।
मयंक विमल पर आरोप है कि वो परीक्षा में अभ्यार्थियों से ठगी करने के इरादे से वर्दी पहनकर एकलव्य स्टेडियम पहुंचा था। मयंक विमल परीक्षा केंद्र के आसपास मौजूद लोगों को परीक्षा में पास कराने का झांसा दे रहा था। अभ्यार्थियों से वह पचास हजार रुपये की मांग कर रहा था। लेकिन वहां मौजूद किसी शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सेना की वर्दी पहने इस आरोपी को धर दबोता। आरोपी के पास से पुलिस ने सेना की वर्दी, एटीएम कार्ड, सेना का नकली आईकार्ड और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये सारा सामान कहां से लाया। या उसके कहीं किसी बड़े गैंग के साथ तार तो नहीं जुड़े हैं।
बड़े बदलाव : पुराना पेपर हटा, अब नए सवालों से होगी परीक्षा
👉 देवभूमि समाचार में इंटरनेट के माध्यम से पत्रकार और लेखकों की लेखनी को समाचार के रूप में जनता के सामने प्रकाशित एवं प्रसारित किया जा रहा है। अपने शब्दों में देवभूमि समाचार से संबंधित अपनी टिप्पणी दें एवं 1, 2, 3, 4, 5 स्टार से रैंकिंग करें।