सरपंच संघ का बहिष्कार, ग्रामीण ओलंपिक का आगाज
जालौर। प्रदेश में 29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की शुरूआत हो गए हैं। किंतु सरपंच संघ ने खेलों के इस महाकुंभ का बहिष्कार किया है। गांव-ढाणियों में होने वाले खेलों के इस महाकुंभ में 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे है।
राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण ओलंपिक को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौरा में पूर्व उपखंड शिक्षा अधिकारी राणा राम बिश्नोई की अध्यक्षता में खिलाड़ी कबड्डी, शूटिंगबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो और क्रिकेट में प्रतिभाओं ने अपना जोश दिखाया। ग्रामीण ओलंपिक खेल 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक चलेंगे।
15 साल से लेकर किसी भी उम्र से लेकर 70 साल के बुजुर्ग भी युवाओं की भांति प्रदर्शन करते दिखाई दिए। रा.उ.मा.वि चौरा में विकास अधिकारी सांचौर तुलसाराम ने निरीक्षण के दौरान खिलाड़ियों को दिशा निर्देश व खेल को लेकर भविष्य की उपलब्धि के बारे में बताया।
महाकुंभ अवसर पर प्रधानाचार्य जाला राम जाणी, पं.स.स.प्र.हेमराज चौधरी, बलवंत सुथार, नानजी चौधरी, रूड़ा राम सोलंकी, ठाकुर उम्मेद सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला मजबूत किया।