सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खेत में चलाया हल, की धान की रोपाई

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार सुबह खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में उतरकर धान की रोपाई की। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं हल चलाया और खेत में धान के पौधे लगाए। सीएम धामी ने यह कदम न केवल खेती से अपने पुराने जुड़ाव को याद करने के लिए उठाया, बल्कि किसानों के परिश्रम और समर्पण को सम्मान देने के उद्देश्य से भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि खेतों में उतरकर उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए। उन्होंने कहा, “अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं।” उन्होंने किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का मूल भी ग्रामीण जीवन और खेती-किसानी में ही निहित है।
सीएम धामी ने इस अवसर पर “हुड़का बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमिया, पानी के देवता इंद्र और छाया के देव मेघ की वंदना कर पारंपरिक कृषि संस्कृति को भी सजीव किया। उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर भी खेत में धान की रोपाई करते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों का स्मरण किया।”
मुख्यमंत्री के इस प्रयास को ग्रामीणों और किसानों ने सराहा और इसे उनके सरल और ज़मीनी स्वभाव की मिसाल बताया। धामी का यह कदम किसानों के प्रति सहानुभूति और उनके जीवन से जुड़ाव का प्रतीक माना जा रहा है।