
पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया गया तो ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि चौकीदार जगलाल यादव के द्वारा तिवारी मांझी को ललाट पर मारपीट कर दिया था. #संवाददाता अशोक शर्मा
[/box]गया, बिहार। मध्य निषेध पटना के टोल फ्री नंबर ETN 2182 54 , ETN 2185 31, ETN 2115 के शिकायत प्रतिवेदन होने के बाद डोभी थाना पुलिस सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार के साथ शस्त्रबल एवं चौकीदार जगलाल ने मुटुक मांझी साकीन जोलहा बिगहा मिश्री टांड़ थाना डोभी के पुलिस छापामारी करने गए छापामारी के क्रम में मुटुक मांझी के घर से 200 लीटर जावा महुआ विनष्ट किया गया।
5 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया गया । दूसरे ETN 21 96 15 नंबर में गौरी मांझी पिता धन्नु मांझी जी साकिन जोलहा बीगहा मिश्री टांड़ थाना डोभी के चौकीदार जगलाल यादव ने सुरेंद्र मांझी पिता तिवारी मांझी से गौरी मांझी के घर का पता पूछा तो उनसे बताने से इनकार किया शक्ति से पूछने पर गाली गलौज कर दिया।
छापामारी करने गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चलाये pic.twitter.com/lSu2r3BGcJ
— देवभूमि समाचार (@devsamachar) May 8, 2024
चौकीदार ने सुरेंद्र मांझी से लप्पड़ थप्पड़ हो गया लप्पड़ थप्पड़ होते देख तिवारी मांझी विकलांग पूछने आया तो धक्का मुक्की होने के कारण गिर गया। जिसे उसके ललाट के पास कट गया जिसे खून बहने लगा इसी बीच जोलहा बिगहा मुसहर टोला के महिला पुरुष के द्वारा पुलिस पर ईटा पत्थर से पथराव करने लगी।
जिसके कारण पुलिस को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा। घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया गया तो ग्रामीण के द्वारा बताया गया कि चौकीदार जगलाल यादव के द्वारा तिवारी मांझी को ललाट पर मारपीट कर दिया था उसी से तिवारी मांझी के सिर के पास फुट गया और खून गिरने लगा तो ग्रामीण उग्र होकर पथराव करने लगे जांच की टीम पथराव करने वाले को पहचान कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।