साहित्य लहर
कविता : गुमनाम

संध्या सुंदरी की याद सबको आती खूब मीठा हो गया मन की गहरी झील का पानी सबकी यादों में बसी तुम्हारी बीती जवानी बेहद सुंदर आज भी लगती जब कभी अकेली, #राजीव कुमार झा
ग्रीष्म का मौसम
तुम्हें अपने ताप से
दिनभर बेहाल करता
बहते पसीने से
दुपहरी तरबतर होती
रात में
तुम एयरकंडीशंड
कमरे में तकिए पर
माथा रखकर चैन से
सोती
नींद तुम्हारे पांवों को
दबाती
सपनों में प्यार के
गुमनाम चिट्ठियों की
याद आती
प्यार करने की
उम्र बीत जाती
संध्या सुंदरी की याद
सबको आती
खूब मीठा हो गया
मन की गहरी
झील का पानी
सबकी यादों में बसी
तुम्हारी बीती जवानी
बेहद सुंदर
आज भी लगती
जब कभी अकेली
किसी से प्यार की
बातें किया करती