कोविड-19 के दृष्टिगत मानकों के अनुसार संचालित होगी यात्राः गोयल

यात्रा संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक…

रूद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्रा से संबंधित व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री मनुज गोयल ने जिला कार्यालय के सभागार में संबंधित नोडल अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने यात्रा में सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विन्दुओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही यात्रा के दौरान तैनात किए गए अधिकारियों व कार्मिकों को उनसे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा करने हेतु निर्देशित किया।

केदार धाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी श्री गोयल ने सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, स्वास्थ्य, आपदा, सड़क, विद्युत, पेयजल, संचार, सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा काल के सफल संचालन में सभी की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने यात्रा के सफल संचालन में आपसी समन्वय को भी आवश्यक बताया। बैठक के दौरान उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए यात्रा मार्गों के अंतर्गत पुलिस चैकियों में तैनात किए गए कार्मिकों की संख्या, धाम में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का आवश्यक रूप से पंजीकरण करने, आरटीपीसीआर रिपोर्ट व कोविड-19 के अंतर्गत जारी गाइडलाइन के अनुसार ही श्रद्धालुओं को यात्रा कराने के निर्देश दिए।

हैली व हैलीपैड़ से संबंधित सभी तैयारियां मानक के अनुसार, प्रतिदिन हैली के माध्यम से धाम में पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा के दौरान मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का आवश्यक रूप से पंजीकरण करने, स्वास्थ्य परीक्षण व बीमा आदि को लेकर शिविर आयोजित करने तथा विद्युत, पेयजल, सफाई व मोटर मार्गों को लेकर भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के अनुसार यात्रा करने संबंधी नियमों को लेकर महत्त्वपूर्ण पड़ावों में पोस्टर व बैनर के माध्यम से जागरुक करने को कहा।

जिलाधिकारी ने यात्राकाल में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को व्हट्स एप ग्रुप बनाने को कहा ताकि उन्हें बेहतर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने में आसानी हो। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा के तहत महत्त्वपूर्ण मोटर मार्गों चिरबटिया, घनसाली, मयाली, गुप्तकाशी, खांकरा-खेड़ाखाल-खिर्सू को लेकर लो.नि.वि. तथा खांकरा से रुद्रप्रयाग, रुद्रप्रयाग से नगरासू व रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड आदि मोटर मार्गों को लेकर निर्माणाधीन कार्यदायी संस्थाओं को जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर, संयुक्त मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सदर श्री जयकिशन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जीतेंद्र नेगी, पुलिस उपाधीक्षक श्री गणेश कोहली, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि. व पी.एम.जी.एस.वाई. श्री इंद्रजीत बोस व कमल सिंह सजवाण, पर्यटन अधिकारी श्री सुशील नौटियाल, अधिशासी अभियंता विद्युत मोहित डबराल, आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री नंदन सिंह रजवार सहित जल संस्थान, जिला पंचायत, नगर पालिका, पूर्ति विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights