परीक्षणा माथुर को पीएचडी की उपाधि

(कार्यालय संवाददाता)

जोधपुर। आई आई एस यूनिवर्सिटी जयपुर ने कु परीक्षणा माथुर को बायोटेक्नोलाजी ( जैव प्रौद्योगिकी ) में पी एच डी की उपाधि प्रदान की है । कु परीक्षणा माथुर ने यह शोध कार्य डां पायल चतुर्वेदी की देखरेख में पूरा किया ।

परीक्षणा ने यह शोध कार्य कर घर – परिवार , विश्वविद्यालय का गौरव बढाया । शुरू से ही होनहार व प्रतिभावान रही छात्रा परीक्षणा अपनी सफलता का श्रेय अपने कालेज के डीन प्रो ० प्रदीप भटनागर , को गाईड डां चारू शर्मा व अपने परिजनों को दिया

शौभावतो की ढाणी खेमे का कुआ पालरोड जोधपुर निवासी प्रेमचन्द्र माथुर – ( प्रितेन्द्र कायस्थ ) श्रीमती विनोद माथुर की सुपुत्री कु परीक्षणा आरम्भ से ही होनहार व प्रतिभावान विधार्थी रही हैं और सदैव स्कूल का , शिक्षकों व परिवारजनों का गौरव बढाया ।

कहते है कि जहां इरादे बुलन्द हो , भरपूर प्रोत्साहन हो , वहां प्रतिभा को अपना हुनर बिखेरने से कोई भी नहीं रोक सकता चूंकि ऐसे होनहार व प्रतिभावान विधार्थियों के जीवन में उनका हुनर हिरण की तरह कुचाले भरकर समाज को कुछ नया कर दिखाने को सदैव तत्पर रहता हैं । परीक्षणा ऐसी ही एक प्रतिभावान छात्रा हैं ।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Devbhoomi Samachar
Verified by MonsterInsights